भारत

गोंडा :मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में कारोबारी के बेटे समेत 4 की मौत, पत्नी व बेटी की हालत गंभीर – Utkal Mail

गोंडा, अमृत विचार। गुजरात प्रांत के सूरत शहर से अपने भतीजे की शादी में शामिल होने गांव आए भोलानाथ दूबे को मांगलिक कार्यक्रम में परिवार ‌समेत शामिल होने का फैसला जीवन भर न खत्म होने वाला दर्द दे गया। भतीजे की वैवाहिक खुशियों को संजोकर वापस गुजरात जा रहा भोलानाथ का परिवार बृहस्पतिवार की सुबह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गया।

इस भीषण हादसे में भोलानाथ के बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मध्यप्रदेश के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे की जानकारी से पूरे गांव में शोक की लहर है‌। मृतकों के परिजन मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। 

धानेपुर थाना क्षेत्र के दूबेपुरवा भवानीपुर गांव के रहने वाले भोलानाथ दूबे गुजरात प्रांत के सूरत शहर में परिवार समेत रहते हैं। वहां उनका पैकिंग का बड़ा कारोबार है। बीते 30 मई को उनके भतीजे की शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने वह परिवार समेत सूरत से अपने गांव आए थे। भतीजे के विवाह को लेकर पूरे परिवार में उत्साह था। मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भोलानाथ अपने परिवार के साथ निजी कार से बुधवार को गुजरात के लिए रवाना हुए थे। कार वह खुद चला रहे थे। उनके साथ तरबगंज थाना क्षेत्र के शीशौ गांव के रहने वाले रमेश पांडेय का परिवार भी था। रमेश अपने बहनोई दिवाकर के साथ दूसरी कार में थे जबकि उनकी पत्नी प्रमिला, बेटा प्रियांशु व बहन शिवदेवी पत्नी दिवाकर तिवारी भोलानाथ दूबे की कार में बैठे थे। 

बृहस्पतिवार की भोर जब वह मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी हाइवे पर भोलानाथ की एसयूवी कार हादसे का शिकार हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि कार सड़क किनारे लगे डिवाइडर को तोड़ती हुई निकल गयी। इस हादसे में कार सवार भोलानाथ दूबे के बेटे अनमोल उर्फ आयुष (16) तथा रमेश पांडेय के बेटे प्रियांशु (14), पत्नी प्रमिला व बहन शिवदेवी पत्नी दिवाकर तिवारी निवासी रतोहिया धौरहरा थाना तरबगंज की मौके पर ही मौत हो गयी,  जबकि भोलानाथ दूबे, उनकी पत्नी पुष्टम (46) व बेटी अंशिका (13) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने आयुष, प्रियांशु, शिवदेवी व प्रमिला पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया जबकि भोलानाथ, उनकी पत्नी पुष्टम व बेटी अंशिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अयोध्या दर्शन के बाद सूरत रवाना हुआ था परिवार 

भोलानाथ दूबे और रमेश पांडेय का परिवार घर से निकलने के बाद पहले अयोध्या गया था। वहां दर्शन पूजन करने के बाद सभी लोग गुजरात के लिए रवाना हुए थे। बच्चों समेत परिवार के सभी सदस्य अयोध्या दर्शन के बाद काफी खुश थे, लेकिन बृहस्पतिवार की सुबह इस दर्दनाक हादसे ने दोनों परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया। 

उजड़ गयी रमेश पांडेय की दुनिया

इस भीषण हादसे में तरबगंज थाना क्षेत्र के शीशौ गांव के रहने वाले रमेश पांडेय उर्फ रामबाबू की दुनिया ही उजड़ गयी। उनकी पत्नी प्रमिला, बेटे प्रियांशु व बहन शिवदेवी ने हादसे में दम तोड़ दिया। वह अपने बहनोई दिवाकर के साथ दूसरे कार मे होने के कारण बच गए।

यह भी पढ़ें:- खत्म हो गई बचपन की प्रेम कहानी : प्रेमिका ने प्रेमी के घर में फंदा लगाकर दी जान


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button