टेक्नोलॉजी

DSLR को उचका देगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, 108MP का HD कैमरा देख DSLR की गायब होगी ‘Smile’ – Utkal Mail


OnePlus Nord CE 3 Lite New Smartphone: DSLR को उचका देगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, 108MP का HD कैमरा देख DSLR की गायब होगी ‘Smile’, Oneplus कंपनी ने हाल ही में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G लॉन्च किया है. नॉर्ड सीरीज में ये सबसे किफायती स्मार्टफोन है जिसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है.

Also Read – Duke को पानी पिला देगी Pulsar की मॉडर्न लुक वाली N150, मामूली सी कीमत में मिलेंगे बेहद अच्छे फीचर्स

कनेक्टिविटी के बारे में

OnePlus Nord CE 3 Lite smartphone में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी दिया गया है। इस OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्ट फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, Bluetooth 5.3, GPS/ A-GPS, जीपीएस और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। अब जानिए क्या होगा इसका स्टोरेज।

रैम और स्टोरेज के बारे में

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone में 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को भी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

gsmarena 0028928

बैटरी और फ़ास्ट चार्जर के बारे में

मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आया oneplus का ये स्मार्टफोन ,इस शानदार स्मार्टफोन में दी जाने वाली बैटरी की जानकारी में बात करे तो इसमें OnePlus Nord CE 3 Lite मोबाइल में 5000mAh बैटरी नजर आ सकती है। इसके साथ ही 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जायेंगा।

HD कैमरा क्वालिटी के बारे में

1303249241023447043

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone में 108MP का रियर कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में दो बड़े कैमरा मॉड्यूल हैं, जिनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. 108MP मेन कैमरा के अलावा 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी मिलेगा. पंच होल डिस्प्ले में 16MP का फ्रंट कैमरा है, जिसका इस्तेमाल सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए किया जा सकता है.

कीमत और कलर्स के बारे में जाने

आपको इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करे तो इसमें OnePlus Nord CE 3 Lite मोबाइल को 19,999 रुपये की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते है। OnePlus Nord CE 3 Lite को पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button