खेल

UP T20 League: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 17 अगस्त से इकाना में शुरू होंगे यूपी लीग के मुकाबले, जानें कब और कहां होंगे मैच – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों को जिस यूपी लीग के जिन रोमांचक मुकाबलों का इंतजार है, उसकी शुरुआत 17 अगस्त से होगी। खास बात यह है कि पिछली बार की तरह ही लीग के सभी मुकाबले शहर के इकाना स्टेडियम में खेले जायेंगे। लीग का समापन छह सितंबर को होगा। पहले आयोजकों ने यह लीग मुकाबले लखनऊ और कानपुर में कराने की तैयारी की थी, लेकिन अब सभी मैच इकाना स्टेडियम में ही स्थानांतरित कर दिये गए हैं। यूपी लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे।

यूपीसीए से जुड़े अधिकारियों के अनुसार लीग के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी लीग आयोजित की जायेगी। इसमें मेजबान लखनऊ फॉल्कंस, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस, मेरठ मावरिक्स, नोएडा किंग्स और काशी रुद्रास की टीमें चैंपियन बनने के लिए अपना पूरा दमखम लगायेंगी। बीती 18 जून को यूपीसीए की देखरेख में शहर के निजी होटल में मिनी ऑक्शन का आयोजित किया गया। प्रदेश भर से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें 45 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस ऑक्शन के बाद सभी फ्रेंचाइजी टीमों में 18 खिलाड़ी शामिल हो गये हैं। इसके बाद सभी फ्रेंचाइजी ने अपने ट्रायल आयोजित किए और सात खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह दी।

क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर यूपी लीग के धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। इन मुकाबलों के आयोजन की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। यूपी लीग में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

उदय सिन्हा, सीनियर एमडी, इकाना स्टेडियम

यह भी पढ़ेः 1200 करोड़ के निवेश से 174 एकड़ में बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, 5000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button