भारत

Maharashtra elections: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने मतदाताओं से की मतदान की अपील – Utkal Mail

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है जबकि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहा है। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी 288 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 

अधिकारी ने बताया कि 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे । महायुति में भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर चुनाव लड़ रही है और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए हैं। महा विकास आघाडी में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए हैं। 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं, बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आदि ने अपने अपने उम्मीदवारों के वास्ते वोट जुटाने के लिए राज्य का दौरा किया।

महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है। सत्तारूढ़ गठबंधन महिलाओं के लिए ‘माझी लाडकी बहिन’ जैसी अपनी लोकप्रिय योजनाओं से सत्ता बरकरार रखने में मदद की उम्मीद कर रहा है। भाजपा के ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ और ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ जैसे नारों को लेकर विपक्षी दलों ने महायुति पर धार्मिक आधार पर मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से की लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने झारखंड के मतदाताओं से भी इसी तरह की अपील की और उनसे बड़ी संख्या में मतदान का रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके प्रत्येक वोट को राज्य की ताकत बताया। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है, वहीं झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए मतदान हो रहा है। 

यह भी पढ़ें:-Live UP By-election 2024: कड़े सुरक्षा के बीच कटेहरी समेत UP के नौ सीटों मतदान शुरू, बोले अखिलेश- जनता की चेतना ही चेतावनी है…


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button