भारत

मुझे लोगों की दुर्दशा देखकर बहुत दुख हुआ… हिमाचल में तबाही के बाद मंडी पहुंचीं सासंद कंगना रनौत, कांग्रेस पर बोला हमला – Utkal Mail


शिमला। हिमाचल प्रदेश के बारिश प्रभावित मंडी का दौरा करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत ने रविवार को कहा कि राज्य में राहत कार्य इसी तरह से होते रहे तो कांग्रेस आगामी 20 साल में भी सत्ता में नहीं लौटेगी। लोकसभा में मंडी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली कंगना ने कहा कि वह एक सांसद के रूप में केवल प्रधानमंत्री को ही स्थिति से अवगत करा सकती हैं।

कंगना ने थुनाग पंचायत में कहा, “मुझे लोगों की दुर्दशा देखकर बहुत दुख हुआ है। उन्होंने परिवार के सदस्यों को खो दिया है, मकान ढह गए हैं, कई लोग अब भी लापता हैं, लेकिन हम उन परिवारों को केवल सांत्वना दे सकते हैं जिन्होंने अपने परिजन को खो दिया है, और अब राहत प्रदान करने का समय आ गया है।” 

थुनाग पंचायत मंडी उन विभिन्न स्थानों में से एक है, जो मंगलवार को बादल फटने की घटना से प्रभावित हुए थे। बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई है, जिसके चलते 14 लोगों की मौत हो गई है और 31 लापता लोगों की तलाश जारी है। आपदा में 150 से अधिक मकान, 106 पशुशालाएं, 31 वाहन, 14 पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कुल 164 मवेशी मारे गए हैं।

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, रविवार सुबह तक मंडी जिले में लगभग 200 सड़कों पर यातायात बंद कर दिया गया है जबकि 236 ट्रांसफार्मर और 278 आपूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं। रनौत ने संवाददाताओं से कहा, “राहत और पुनर्वास का काम राज्य सरकार को करना है और एक सांसद के तौर पर मैं केवल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत कराकर सहायता का अनुरोध कर सकती हूं।” 

उन्होंने कहा, “हम राज्य और केंद्र सरकार के बीच कड़ी हैं, केंद्र से राज्य के लिए परियोजनाएं शुरू कराने और अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुद्दों व शिकायतों को केंद्र के समक्ष उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने कहा, “राज्य सरकार जिस तरह से काम कर रही है, मैं कह सकती हूं कि कांग्रेस अगले 20 साल तक राज्य में सत्ता में नहीं आएगी।”

कांग्रेस ने लोकसभा क्षेत्र से अनुपस्थित रहने को लेकर कंगना पर कटाक्ष किया था, जिसके बाद उन्होंने पलटवार किया है। इससे पहले कंगना की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर उनकी पार्टी के सहयोगी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा था, “हमें स्थानीय लोगों की चिंता है, हम उनके लिए जीते हैं और मरते हैं। जिन्हें चिंता नहीं है, उनके बारे में हम टिप्पणी नहीं कर सकते।” 

cats

रनौत ने कांग्रेस के आरोपों को यह कहकर टाल दिया कि किसी सांसद को आपदा की स्थिति में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से धन आवंटित करने की अनुमति नहीं होती है और सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे की बहाली राज्य सरकार का काम है। 

इससे पहले उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, “हिमाचल में लगभग हर साल बाढ़ की तबाही देखना दिल दहला देने वाला है। मैंने सिराज और मंडी के अन्य क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहा, लेकिन माननीय नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने प्रभावित क्षेत्रों में संपर्क बहाल होने तक प्रतीक्षा करने की सलाह दी।” सिराज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र है। 

यह भी पढ़ें:-भारतीय मुद्राओं पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर क्यों? आरबीआई ने किया बड़ा खुलासा, जानें असली वजह




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button