भारत

पूछताछ में ISIS आतंकियों का बड़ा खुलासा, निशाने पर था अयोध्या का राम मंदिर समेत मुंबई का चाबड़ हाउस – Utkal Mail


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए ISIS के आतंकी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाली बाते सामने आई है। आतंकियों ने बताया कि अयोध्‍या में राम मंदिर, मुंबई का चाबड़ हाउस, देश के कुछ बड़े नेता उनके टारगेट पर थे।

बता दें आतंकी मोहम्मद शाहनवाज को दिल्ली, रिजवान को लखनऊ और अरशद को यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में  दिल्‍ली में स्‍पेशल सेल के सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि आतंकी के पास से IDE बनाने की सामग्री बरामद हुई है।

ये भी पढे़ं- ऋण के पैसे से किए गए खर्च का ब्योरा राज्यपाल को दिया जाएगा: CM मान

 इसके साथ ही पिस्‍टल और उसके कारतूस, बम बनाने का सामान, कई दस्‍तावेज आदि भी मिले है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकी 26/11 से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे थे। जानकारी के अनुसार मायनिंग इंजीनियर शाहनवाज की बीबी स्पेशल सेल की रडार पर है. शाहनवाज की तरह वो भी बहुत ज्यादा कट्टर है।

हालांकि ऐसा कहा गया है कि मोहम्मद  शाहनवाज की पत्‍नी हिंदू बसंती पटेल है, लेकिन शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर उसका नाम मरियम हो गया। शाहनवाज झारखंड का रहने वाला है। वहीं सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि बीते महिने ही इन आतंकियों के खिलाफ इनाम भी घोषित किया गया था।

इन लोगों पर कई धमाकों में शामिल होने का आरोप है। अभी भी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। फिलहांल आतंकी पुलिस कस्टडी रिमांड मिली है। 

ये भी पढे़ें: आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में TDP नेता गिरफ्तार 

 

 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button