विदेश

जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, ट्रेन हाईजैक करने वाले सभी बलूच विद्रोही मारे गये – Utkal Mail

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान के बोलन जिले में पेशावर जाने वाली ट्रेन पर अज्ञात संख्या में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के हमले के बाद सुरक्षा बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया और 190 बंधकों को बचा लिया। हालांकि इसमें कई यात्रियों की मौत भी हुई है। मीडिया रिपोर्टों में बुधवार को यह जानकारी दी गयी।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में बंधकों को सफलतापूर्वक बचाया, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल है , जिन्हें आतंकवादियों ने मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया था। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान अत्यधिक सावधानी और कुशलता के साथ चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप कई निर्दोष लोगों की जान बच गई। वहीं आतंकवादियों की क्रूरता का शिकार हुए यात्रियों की संख्या का पता लगाया जा रहा है।

दरअसल, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत को आजाद करने की मांग कर रहे अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान रेलवे की यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर मंगलवार को हमला कर उस पर कब्जा करने के बाद लोगों को बंधक बना लिया था। जब यह हमला हुआ उस समय यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस 9 बोगियों में 400 से अधिक यात्रियों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही थी।

यह भी पढ़ें : TCS Manager Suicide Case : निकिता के परिवार वालों की जमानत याचिका खारिज, होंगे गिरफ्तार


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button