Laureus World Award: लॉरियस वर्ल्ड अवार्ड के लिए नामित हुए ऋषभ पंत, सचिन इसे जीतने वाले एकमात्र भारतीय – Utkal Mail

मैड्रिड। भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को कार दुर्घटना के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर खेल की दुनिया के प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार 2025 के लिए नामांकित खिलाड़ियों का चयन विश्व के खेल मीडिया द्वारा मतदान के बाद किया गया।
इस पुरस्कार की यह 25वीं वर्षगांठ है और यह समारोह 21 अप्रैल स्पेन की राजधानी मैड्रिड होगा। इसी दिन पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा की जायेगी। सचिन तेंदुलकर एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें लॉरियस अवॉर्ड में सम्मानित किया गया है। उन्होंने लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड (2000-2020) जीता था।
कमबैक ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए खेल की दुनिया के कई दिग्गज नामित हुए हैं। इनमें जिम्नास्ट रेबेका एंड्राडे, तैराक एरियार्न टिटमस, स्की रेसर लारा गुट-बेहरमी, तैराक सेलेब ड्रेसेल और मोटोजीपी स्टार मार्क मार्केज शामिल हैं। दिसंबर 2020 में हुई दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर हुई भयानक कार दुर्घटना में पंत बाल-बाल बचे और उसके बाद क्रिकेट में वापसी तक का यादगार सफर है।
इस दौरान उन्होंने पूरी तरह स्वस्थ होने की कठिन प्रक्रिया का सामना किया। शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से पार पाते हुए फिर से क्रिकेट में वापसी की। पंत ने दुर्घटना के बारे में कहा, “मुझे लगा कि इस दुनिया में मेरा समय खत्म हो गया है” जिस तरह उन्हें कार से बाहर निकाला गया था। उन्हें कई गंभीर चोटें आयी थी, उन्होंने हिम्मत न हारते हुए 629 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की।
उन्होंने अपने कमबैक टेस्ट में बंगलादेश के खिलाफ मैच जीतने वाला शतक बनाया। इसी के साथ उन्होंने भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक टेस्ट शतकों के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की। पंत इस समय चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उन्हें अब तक तीनों मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है और उनकी जगह केएल राहुल को एकादश में शामिल किया गया है।
ये भी पढे़ं : IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, अब होगा इस टीम से सेमीफाइनल