भारत

"मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी", सोनम ने किया प्रेमी राजा से वादा, जानिए कैसे रची पति को मारने की साजिश – Utkal Mail

Raja Raghuvanshi Murder: मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आए दिन नए-नए राज सामने आ रहे हैं। जहां एक ओर राजा की पत्नी सोनम खुद को बेकसूर बता रही हैं वहीं पुलिस, परिवार और गिरफ्तार आरोपियों का कुछ और ही कहना है। 

कह जा रहा है कि राना की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर राजा को मारने की साजिश की थी। जिसे राजा ने जीवनसाथी माना, उसी ने शादी के मात्र पांच दिन बाद ही उसकी हत्या की पूरी साजिश रच डाली।

राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। परिवार में खुशी का माहौल था और सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन 16 मई को सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा को मारने की योजना बना ली।

सोनम ने किया वादा: “मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी”

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोनम ने राज कुशवाह से कहा, “राजा को मार देंगे, लूट की कहानी बनाएंगे। फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे।” यह साजिश इतनी खौफनाक थी कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं।

हत्या के लिए ऑनलाइन मंगवाई कुल्हाड़ी

राजा की हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी (डाव) गुवाहाटी से ऑनलाइन ऑर्डर की गई थी। आरोपी हत्या से पहले सोनम के होमस्टे से 1 किमी दूर एक होटल में ठहरे थे, जहां सोनम उन्हें लोकेशन भेज रही थी।

सोनम की चीख पर हुआ कत्ल

23 मई को सोनम फोटोशूट के बहाने राजा को एक सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई। वह खुद पीछे रुक गई, जबकि तीन युवक राजा के साथ आगे बढ़े। जैसे ही जगह खाली हुई, सोनम ने चिल्लाकर कहा, “मार दो इसे।” इसके बाद आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। दूसरा आरोपी आकाश राजपूत बाइक पर दूर से निगरानी करता रहा।

हत्या के बाद 20 लाख का लालच

आरोपियों ने बताया कि पहाड़ी चढ़ते समय वे थक गए थे और मना करने लगे थे। तब सोनम ने कहा, “20 लाख दूंगी, लेकिन मारना होगा।” उसी समय राजा के पर्स से 15 हजार रुपये निकालकर उन्हें दे दिए गए।

हत्या के बाद फिल्मी अंदाज में फरार

23 मई को हत्या के बाद उसी शाम सोनम शिलॉन्ग से गुवाहाटी पहुंची। वहां से ट्रेन पकड़कर वाराणसी होते हुए गाजीपुर चली गई। इस दौरान उसने अपने मोबाइल फोन तोड़ दिए ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर सके।

प्रेमी की गिरफ्तारी से टूटा सोनम का भ्रम

जांच में सोनम की सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसमें वह आरोपियों से बात करती दिखी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड और ट्रेसिंग से राज कुशवाह की लोकेशन इंदौर में मिली, और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही सोनम को यह खबर मिली, उसे समझ आ गया कि साजिश का पर्दाफाश हो चुका है। इसके बाद उसने उत्तर प्रदेश के एक ढाबे पर पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ेः Raja Raghuvanshi Murder: ‘मुझे ड्रग्स दिए जा रहे थे और फिर…’, सोनम ने किए कई दावे, जानिए क्या बोली यूपी पुलिस

Raja Raghuvanshi Murder: सामने आईं आरोपियों की तस्वीरें, ये है पूरी साजिश का मास्टरमाइंड


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button