IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी – Utkal Mail

बेंगलुरू। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि आरसीबी टीम में जोश हेजलवुड की जगह लुंगी एंगिडि खेल रहे हैं । चेन्नई प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है ।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन
जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।