विदेश

Sri Lanka : साजिथ प्रेमदासा ने पीएम मोदी को भेंट की तेंदुए की तस्वीर की बयां की कहानी, बोले-गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं  – Utkal Mail

कोलंबो। श्रीलंका के विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने विल्पट्टू राष्ट्रीय उद्यान से एक आंख वाली मादा तेंदुए की तस्वीर के पीछे की कहानी साझा की, जो उन्होंने पांच अप्रैल को श्रीलंका की यात्रा पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की थी।  प्रेमदासा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा , मादा तेंदुआ, जो संभवतः ग्लूकोमा, मोतियाबिंद या आघात के कारण एक आंख की दृष्टि खो चुकी है, श्रीलंका के जंगल के लचीलेपन एवं प्राकृतिक सुंदरता का प्रतिनिधित्व करती है। प्रेमदासा ने उसे विपरीत परिस्थितियों में जीवित रहने का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह असाधारण तेंदुआ कभी विलपट्टू के जंगलों में असाधारण शक्ति और शान के साथ विचरण करती थी। 

समागी जना बालवेगया के नेता प्रेमदासा ने कहा, हाल के वर्षों में यह तेंदुआ नहीं देखा गया है और उसका क्या हुआ, यह जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उसकी अनुपस्थिति हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के नाजुक संतुलन की एक मार्मिक तस्वीर पेश करती है, जिसे सक्रिय संरक्षण की तत्काल आवश्यकता है।” उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि पांच अप्रैल 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी हार्दिक शुभकामनाओं के साथ विल्पट्टू राष्ट्रीय उद्यान से एक आंख वाली मादा तेंदुए की यह शक्तिशाली तस्वीर प्रदान करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। 

उन्होंने कहा कि यह असाधारण तेंदुआ, जिसकी एक आंख की रोशनी संभवतः ग्लूकोमा, मोतियाबिंद या आघात के कारण चली गई थी। वह एक समय विलपट्टू के जंगलों में असाधारण शक्ति और शान के साथ विचरण करती थी। वह लचीलेपन और श्रीलंका की प्राकृतिक विरासत की अदम्य सुंदरता का एक शानदार प्रतीक बन गयी है। उसकी तीखी नीली आंखें जीवित रहने की एक शांत लेकिन शक्तिशाली कहानी बताती है जिसमें विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की हिम्मत और जंगल की कठोर चुनौतियों को सहन करने की इच्छाशक्ति है। 

मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी से ऐसे समय में मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जब आर्थिक सहयोग से कहीं अधिक, हमारे देशों के बीच गहरी साझेदारी की आवश्यकता है। श्रीलंका और भारत के पास साझा उन्नति के भविष्य को आकार देने का अवसर है, जहां विकास को सिर्फ़ व्यापार से नहीं, बल्कि हमारे लोगों की भलाई से मापा जाएगा। श्रीलंका के सबसे कठिन समय में भारत के अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी चार-छह अप्रैल को श्रीलंका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर थे, जिस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से बातचीत की और दोनों पक्षों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें रक्षा सहयोग और त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता शामिल है। इस दौरान श्रीलंका में भारत द्वारा सहायता प्राप्त कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव तीन जून को होने की संभावना, कल होगी कैबिनेट बैठक




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button