धर्म

निशानोत्सव : श्री श्याम महोत्सव पर निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा – Utkal Mail

Ayodhya, Amrit Vichar :  श्री श्याम भक्ति मण्डल द्वारा आयोजित पंचम श्री श्याम महोत्सव में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर कर मोहल्ला कोठी, कटरा, नवाब बाजार, नयागंज होते हुए पुनः रामलीला मैदान पहुँच कर समाप्त हुई 

निशान यात्रा में श्याम बाबा की भक्ति में भक्त सराबोर हो गए। यात्रा में पुष्प वर्षा के बीच भक्तों ने नृत्य करते हुए बाबा के जयकारे लगाए। निशान यात्रा में श्री खाटू श्याम बाबा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। आगे आगे श्याम प्रेमी भजनों पर नृत्य कर रहे थे, इसके पीछे भव्य रूप से फूलों से सजे वाहन में श्री खाटू श्याम बाबा विराजमान थे। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, मेरा श्याम बड़ा रंगीला, मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है, बाबा मेरा काम करोगे क्या लोगे, तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे आदि गीतों पर बच्चे बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा खूब थिरके।

अबीर गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालु डीजे की धुन पर भक्ति रस में सराबोर दिखे। नगर में भाव विभोर होकर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। निशान यात्रा में नगर की सैकड़ों महिलाओं सहित युवा श्रद्धालु लाल, पीले ध्वज निशान लेकर श्री श्याम का गुणगान करते हुए शामिल हुए। हाथों में निशान लेकर श्याम भक्त श्याम बाबा के भजनों और ढोल की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे। यात्रा में दिनेश गुप्ता, लालजी अग्रवाल, रामजी अग्रवाल, नितिन गोयल, बनारसी अग्रवाल, श्यामजी वैश्य, मनीष चौरसिया, नीलमणि अग्रवाल, आलोक गर्ग, पवन गुप्ता, राहुल अग्रवाल, विपिन गुप्ता, अतुल खेतान सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News : चोरी करने की नीयत से घर में घुस बदमाश, आहत मिलते ही किसान ने मचाया शोर….तब फायरिंग कर भागे, खेत तक मिले खून के छींटे


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button