धर्म

5वां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव : सजा खाटू श्याम का दरबार, हुआ अलौकिक श्रंगार  – Utkal Mail

Ayodhya, Amrit Vichar :  श्री श्याम भक्ति मण्डल द्वारा श्री श्याम महोत्सव के दूसरे चरण में मंगलवार की रात रामलीला मैदान में 5वां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें खाटू श्याम का भव्य दरबार, अखंड ज्योति, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा और भंडारे का आयोजन किया गया।                           
महोत्सव में श्री श्याम प्रभु के भव्य दरबार की शोभा काफी अनुपम थी और बाबा की आलौकिक छवि को देखकर सभी श्रद्धालु मुग्ध रहे। इस अवसर पर गणेश और सालासर महाराज का आलौकिक श्रृंगार भी बहुत ही मनमोहक था। प्रभु के दरबार की झांकी खाटू धाम जैसी ही बनाई गई थी। श्री श्याम प्रभु का संकीर्तन प्रारम्भ करने से पूर्व बाबा की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित कर गणेश वन्दना के साथ संकीर्तन का शुभारम्भ हुआ। मथुरा से आए भजन सम्राट सुमित शर्मा ने भजन प्रस्तुत कर श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद वृंदावन से पधारीं गौरी साक्षी ने भजन .. झूमेगें गायेंगे तेरे द्वार पे नाचेंगे. थोड़ी सी और पिला दे हरि नाम की मस्ती का प्याला… इत्यादि भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया।

इसके बाद उन्होंने भजनों की लड़ी लगा दी। कभी तुम भी मेरे घर आया करो…. , भोले की बारात चली सज धज के. , चाहे सुख हो चाहे दुख हो दिल ने तुझको ही पुकारा इत्यादि भजनों से मन को आनंदित कर दिया। भजनों पर पंडाल मे उपस्थित हजारों श्याम प्रेमियों ने फूल की होली खेली और भक्त नाचते गाते हुए बाबा श्याम को रिझाते नज़र आए। बाबा श्याम को 56 भोग, बुंदिया, लड्डू, पेड़ा, चूरमा, खीर व फलों का भोग चढ़ाया  गया। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, अजय गोयल, अशोक गर्ग, सुधीर अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा  , दिनेश गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, आर्यन साहू, शौर्य गर्ग, पवन गुप्ता, राहुल गुप्ता, सुनील खेतान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- हैवानियत की हद पार : तीसरे बेटी के जन्म लेते ही पत्नी की पिटाई कर जबरन जहर पिलाने की कोशिश


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button