Operation Sindoor: पाकिस्तानी क्रिकेट पर दिखा भारत-पाक टेंशन का असर, PSL छोड़ सकते हैं इंग्लैंड के ये 7 खिलाड़ी – Utkal Mail

लंदन। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शामिल इंग्लैंड के खिलाड़ी 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के लिए भारत द्वारा किए गए सैन्य हमलों के बाद स्वदेश लौटने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं।
‘The Telegraph’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों के हमले के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान में रहकर क्रिकेट खेलने के बारे में पशोपेश में हैं। रिपोर्ट में कहा गया, ‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और पेशेवर क्रिकेट संघ ने बुधवार सुबह स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक आपात चर्चा की।
इस समय खिलाड़ियों को घर वापस आने की सलाह नहीं दी जा रही है।’ इसमें कहा गया, ‘ज्यादातर खिलाड़ी अभी पाकिस्तान में ही रहने का इरादा रखते हैं, पर टेलीग्राफ स्पोर्ट को पता चला है कि कई खिलाड़ी अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और घर लौट सकते हैं।’
इंग्लैंड के सात खिलाड़ी James Vince, Tom Curran, Sam Billings, Chris Jordan, David Willey, Luke Woodऔर Tom Kohler Cadmore इस साल के PSL में खेल रहे हैं जिसका समापन 18 मई को लाहौर में होने वाला है।
इंग्लैंड के कोच रवि बोपारा और एलेक्जेंड्रा हार्टले भी PSL के इस चरण में शामिल हैं। वहीं भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बात पर चर्चा करने के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई है कि क्या पीएसएल को रोक दिया जाना चाहिए?
वहीं इंग्लैंड के दल को डर है कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ेगा लेकिन जैसी स्थिति है, उसे देखते हुए खिलाड़ियों ने इंतजार करने की नीति अपनाई है। अखबार ने कहा कि उसने जिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों से बात की है, उनमें से कई सुरक्षा व्यवस्था और सलाह से संतुष्ट हैं और उन्हें टूर्नामेंट छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है।
अखबार ने इंग्लैंड के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के हवाले से कहा, ‘अभी सब ठीक है, हम सुरक्षित हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘PSL के खिलाड़ियों को आधिकारिक सलाह मिली है कि खेलना जारी रखना सुरक्षित है। ज्यादातर विदेशी खिलाड़ियों के देश में ही रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : भारत के एक्शन से दहशत में पाकिस्तान: PSL पर फैसला करने के लिए PCB ने बुलाई आपात बैठक