भूकंप प्रभावित म्यांमार को लगभग 70 टन मानवीय सहायता भेजेगा पाकिस्तान – Utkal Mail

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में आए भूकंप पर म्यांमार के अपने समकक्ष मिन आंग ह्लाइंग के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनका देश लगभग 70 टन मानवीय सहायता भेजेगा। जियो टीवी प्रसारक ने सोमवार को बताया कि मानवीय सहायता अगले दो दिनों में दो बैचों में पहुंचने की उम्मीद है। गौरतलब है कि शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके बंगलादेश, भारत, लाओस, चीन और थाईलैंड में भी महसूस किए गए।
स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि भूकंप के कारण भूमिगत तेल पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, साथ ही बिजली की लाइनें भी कट गई हैं और ईंधन की कमी को कम करने के लिए तेल के टैंकर देश के तटों पर पहुंच रहे हैं। रूस और बेलारूस सहित कई देश राहत प्रयासों में म्यांमार की सहायता कर रहे हैं, जिसमें बचाव दल भेजना भी शामिल है।
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के आंकड़ों के अनुसार, म्यांमार में मरने वालों की संख्या दो हजार से अधिक हो गई है जबकि लगभग 3,900 लोग घायल हैं और लगभग 270 लापता हैं। अन्य देशों के अलावा, चीन ने भी ज़मीन पर खोज और बचाव अभियान में अपनी टीमें लगा रखी हैं।
ये भी पढ़ें : आंतरिक कलह के बीच नेपाल का बैंकिंग क्षेत्र संकट में, जानिए क्या बोले PM केपी शर्मा ओली