ज्वालामुखी मंदिर के अभरन सरोवर में गंदगी : श्रद्धालुओं में बीमारी का खतरा – Utkal Mail

बाराबंकी : अयोध्या राजमार्ग पर उधौली मोड़ के पास ग्राम अम्बौर में स्थित माता ज्वालामुखी मंदिर सैकड़ों वर्षों से आस्था का केंद्र रहा है। मंदिर में शरद और बसंत ऋतु की नौमी को बड़े मेले का आयोजन होता है। शुक्रवार और सोमवार को छोटे मेले लगते हैं। हजारों श्रद्धालु यहां अपनी मनौतियां पूरी करने आते हैं। मंदिर की देखरेख माली परिवार के पुजारी करते हैं।,
मंदिर परिसर में स्थित अभरन (तालाब) श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इसमें स्नान करने से असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं। मंदिर से निकलने वाले जल से नेत्र ज्योति भी वापस आ जाती है। लेकिन इस वर्ष कम बारिश के कारण तालाब में पानी की कमी है। साथ ही गंदगी का स्तर इतना अधिक है कि स्नान करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल सफाई की मांग की है। खंड विकास अधिकारी मसौली ने तालाब में पानी भरवाया है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी अभी भी मौजूद है। पहले पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम प्रधान उपजिलाधिकारी की देखरेख में नियमित सफाई करवाते थे। अब यह व्यवस्था बिगड़ गई है।
यह भी पढ़ें:- मुख्य सचिव की सुरक्षा में चूक, फेंका गया पत्थर : आरोपी महिला हिरासत में, मचा हड़कंप