Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने ‘देव’ पहुंचे व्रतधारी, लगी लंबी कतार – Utkal Mail

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल देव में चार दिवसीय चैती छठ मेला के दौरान पौराणिक सूर्यकुंड में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने का सिलसिला गुरुवार दोपहर से ही प्रारंभ हो गया है । चैती छठ को लेकर आज सुबह से ही अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाये गये देव के त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर में महिला – पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है और लोग बारी – बारी से भगवान भास्कर का दर्शन – पूजन – अर्चन कर रहे हैं ।
देव का पूरा इलाका छठी मैया के भक्तिपूर्ण और कर्णप्रिय गीतों से गुंजायमान है। देव में लाखों की संख्या में पहुंचे व्रतधारी और श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर रहे हैं । औरंगाबाद जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिजली , पानी स्वास्थ्य सुरक्षा परिवहन आवासन आदि के बेहतर प्रबंध किए गए हैं । पूरे मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल मेला क्षेत्र में कैंप किये हुए हैं। देश के विभिन्न राज्यों और बिहार – झारखंड के कोने-कोने से अब तक करीब सात लाख श्रद्धालुओं के देव पहुंचने का अनुमान है । लोक मान्यता है कि देव में छठ व्रत करने से इस अवसर पर भगवान सूर्यदेव की साक्षात उपस्थित की रोमांचक अनुभूति होती है और यहां के पौराणिक सूर्यकुंड में अर्घ्य अर्पित करने से मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति होती है ।
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू बोले – ‘वक्फ का सही इस्तेमाल होता तो देश बदल जाता’