लोकसभा में उठा जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मुद्दा, विपक्षी सदस्यों ने जांच कराने की मांग की – Utkal Mail

नई दिल्ली। लोकसभा में बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों के कई सांसदों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन’ में विभिन्न राज्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया और इसकी जांच कराने की मांग की। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र फैजाबाद में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप बिछाने के लिए सारी सड़कें खोद दी गईं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों की खुदाई कर पानी की जो पाइपलाइन बिछाई गई, उस पर करोड़ों रुपये खर्च किये गए लेकिन किसी भी गांव में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। सपा सांसद ने इस योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की।
कांग्रेस के उम्मेदा राम बेनीवाल ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र बाड़मेर (राजस्थान) में जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके तहत 10 से 15 प्रतिशत काम भी नहीं हुआ लेकिन सरकारी कागजों में उसे पूरा हो चुका दिखाया जा रहा है। उन्होंने भी योजना के क्रियान्वयन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया और इसकी जांच कराने की मांग की।
समाजवादी पार्टी (सपा) के धर्मेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय के लोगों पर अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए शून्यकाल में कहा कि आंकड़ों के अनुसार देश भर में पुलिस हिरासत में होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा उप्र में हुई हैं। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ में एक युवक की मौत की हालिया घटना का जिक्र करते हुए दावा किया कि ‘‘थाने में उसकी हत्या कर दी गई’’।
सपा सांसद ने पीड़ित के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिये जाने की मांग की। जनता दल (यूनाइटेड) के दिनेश चंद्र यादव ने बिहार की ग्रामीण सड़कों की दशा का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जो सड़कें बनाई जा रही हैं, वे खराब गुणवत्ता वाली हैं और जल्द खराब हो जाती हैं। कांग्रेस के किरसन नामदेव ने चावल मिल मालिकों द्वारा घोटाले किये जाने का दावा करते हुए कहा कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदते हैं और चावल बाजार में बेच देते हैं।
उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगनी चाहिए। कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को ‘शहीद’ का दर्जा देने और भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग की। सपा की इकरा चौधरी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कैराना में असुरक्षित घाटों के कारण यमुना नदी में डूबने से बच्चों की मौत हो जाने की घटनाओं का हवाला दिया और इन घाटों को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विकसित किये जाने की मांग की।
छत्तीसगढ़ के बस्तर से भाजपा के सांसद भोजराज नाग ने क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग की कि दूसरा धर्म अपनाने वाले आदिवासी परिवार के सदस्यों को अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। कांग्रेस के नवीन जिंदल ने देश में युवाओं के कौशल विकास पर अधिक ध्यान देने की जरूरत बताते हुए सरकार से राष्ट्रीय कौशल जनगणना कराने की मांग की।
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, किरेन रिजिजू बोले – ‘वक्फ का सही इस्तेमाल होता तो देश बदल जाता’