VIDEO : हिज्बुल्लाह ने इजराइली सैन्य ठिकानों पर दागे 30 रॉकेट, इजराइल की मदद के लिए आगे आया अमेरिका – Utkal Mail
नई दिल्ली। लेबनान से संचालित हिजबुल्लाह ने उत्तरी कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में इजराइली सैन्य ठिकानों पर 30 रॉकेट दागे हैं। इजराइल की ओर से हमास के एक वरिष्ठ कमांडर की हत्या का दावा करने के बाद यह हिजबुल्लाह का पहला बड़ा हमला माना जा रहा है। लेबनान के संगठन हिज्बुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्होंने इजरायल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमला किया। इनमें से अधिकतर मिसाइलें खुले मैदानों में जाकर गिरी, जिससे किसी तरह के जान एवं माल का नुकसान नहीं हुआ।
מטח לילי לצפון. בתיעוד: כך נראות נפילות בשטחים פתוחים מול המצלמה pic.twitter.com/naQwPkCpXJ
— Itsik Zuarets איציק זוארץ (@Itsik_zuarets) August 11, 2024
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने जारी बयान में कहा कि रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने अब्राहम लिंकन स्ट्राइक ग्रुप से मिडिल ईस्ट में हथियारों की सप्लाई और बढ़ाने को कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली रक्षा बलों ने कहा कि इन रॉकेटों में से कई खुले इलाकों में गिरे और कोई हताहत नहीं हुआ। इजराइली बलों ने कहा कि हम उस ओर हमले कर रहे हैं जहां से रॉकेट दागे गए थे।
आपको बता दें कि ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद तनाव बढ़ा है। हानिया की हत्या में इजराइल का हाथ बताया गया है। इस घटना से एक दिन पहले लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फउद शुकर की हत्या कर दी गई थी। हानिया, गाजा में हमास का चीफ था और वो ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने तेहरान गया था। हानिया की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद से हिजबुल्लाह ने इजरायल को टारगेट बनाना शुरू कर दिया।
ये भी पढे़ं : Bangladesh Violence : ‘बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाओ’, हमलों के खिलाफ ह्यूस्टन में एकत्र हुए सैकड़ों लोग