Hanuman Janmotsav 2025: इस बार हनुमान जन्मोत्सव है खास, जाने तिथि शुभ मुहूर्त और पूजा विधि – Utkal Mail

अमृत विचार। हर साल की तरह इस साल भी चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इस दिन पवन पुत्र की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। हनुमान जन्मोत्सव के लिए मंदिरो में खास तैयारियां भी की जा रही है। इस दिन रामचरितमानस, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ और लाभकारी माना गया है। इस दिन जो भी भक्त बजरंगबली की पूजा अर्चना करता हैं उसे भगवान की खास अनुकंपा प्राप्त होती है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव पर बहुत ही शुभ योग बन रहा है।
बन रहा है खास संयोग
इस बार 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इस दिन शनिवार को हस्त नक्षत्र, व्याघात योग का शुभ संयोग बन रहा है। इसका समय शाम 6 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। इस दौरान व्याघात योग में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जो रात 8 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। शनिवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है ऐसे में शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव का ये शुभ संयोग है।
हनुमान जन्मोत्सव 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव पूजा के लिए पहला मुहूर्त 12 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। इसके बाद दूसरा संयोग शाम 6 बजकर 46 मिनट से रात 8 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल से आरंभ हो जाएगी। और पूर्णिमा तिथि 13 अप्रैल 2025 को सुबह 5 बजकर 51 पर होगा।
चैत्र पूर्णिमा तिथि को हनुमान का जन्म
मान्यता है कि माता अंजनी और वानरराज राजा केसरी के घर पर चैत्र पूर्णिमा तिथि को ही हनुमान का जन्म हुआ था इसीलिए हर साल इसी दिन को धूमधाम से हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन भक्त केसरी नंदन के साथ भगवन राम और माता सीता की पूजा भी करते है। सिया राम की पूजा के बिना हनुमान की आराधना करना अधूरी मानी जाती है। क्योकि हनुमान को सबसे प्यारे उनके भगवन श्रीराम है।
ये भी पढ़े :
नवरात्रि के दौरान 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने किए शक्तिपीठों के दर्शन
श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अयोध्या मंदिर में छह जून से खुलेंगे राम दरबार के कपाट
डिस्क्लेमर – यह जानकारी इंटरनेट और मान्यताओं के आधार पर है इसका वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है अमृत विचार इसकी सत्यता का प्रमाण नहीं देता हैं।