Pakistan : पीएम Anwaar ul Haq Kakar ने नववर्ष के जश्न पर लगाई रोक, फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का किया आह्वान – Utkal Mail
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने गाजा के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए देश में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगाने की गुरुवार को घोषणा की।
काकड़ ने राष्ट्र के नाम एक संक्षिप्त संबोधन में देशवासियों से फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, सरकार फलस्तीन की गंभीर चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए और हमारे फलस्तीनी भाइयों एवं बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के मकसद से नए साल का जश्न मनाने के लिए आयोजित होने वाले हर तरह के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाती है।
काकड़ ने कहा कि सात अक्टूबर को इजराइली बमबारी शुरू होने के बाद से इजराइली सेना ने हिंसा और अन्याय की सभी सीमाएं लांघते हुए लगभग 9,000 बच्चों समेत 21,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान ले ली। उन्होंने कहा, पूरा पाकिस्तान और मुस्लिम जगत गाजा एवं वेस्ट बैंक में निर्दोष बच्चों एवं निहत्थे फलस्तीनियों के नरसंहार से बेहद दुखी है।
काकड़ ने कहा कि पाकिस्तान ने फिलिस्तीन को दो सहायता पैकेज भेजे हैं और तीसरा पैकेज तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फिलिस्तीन को समय पर सहायता प्रदान करने और गाजा में मौजूद घायलों को निकालने के लिए जॉर्डन एवं मिस्र के साथ बातचीत में लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें : दुनिया की जनसंख्या इस साल सात करोड़ 50 लाख बढ़ी