सीरियल किलर सोहराब के फरार होने पर पुलिस अलर्ट : एसटीएफ समेत कई टीमें तलाश में कर रही छापेमारी – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: सीरियल किलर भाइयों में सबसे छोटे सोहराब के पत्नी समेत फरार होने पर पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। एसटीएफ समेत कई टीमें उसकी तलाश कर रही रहीं हैं। माफिया की सूची में शामिल तीनों भाइयों की लखनऊ कमिश्नरेट से पूरी आपराधिक कुंडली मंगाई है। प्रदेश स्तर की टीम तीनों ने उनके गिरोह पर निगरानी शुरू कर दी है। शासन के निर्देश पर तीनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर दी गई है।
सरकार के निर्देश पर प्रदेश स्तर के 67 माफियाओं की सूची बनाई गई है। जिनकी निगरानी जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर गठित अधिकारियों की टीम करती है। इस सूची में सीरियल किलर भाइयों सलीम, रुस्तम और सोहराब का नाम भी शामिल है। जेल जाने के बाद तीनों को जिलास्तरीय सूची में डाला गया था। सोहराब के फरार होने के बाद तीनों भाई फिर चर्चा में आ गए हैं।
सोहराब को 28 जून को तीन की दिन की पैरोल मिली थी। इसकी सूचना पर पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। इसी बीच वह पत्नी समेत फरार हो गया। लखनऊ के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पत्नी समेत फरार होने के बाद सोहराब को प्रदेश स्तर की माफिया निगरानी सूची में शामिल किया गया है। इसके लिए कमिश्नरेट लखनऊ के उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट भी मिल चुकी है।
कमिश्नरेट पुलिस ने सोहराब फरारी पर साधी चुप्पी
दिल्ली से पैरोल मिलने के बाद सोहराब के पत्नी समेत फरार होने की जानकारी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को थी। पर, पूरी तरह से इस मामले में चुप्पी साध गये। उसकी तलाश में टीम तो लगाई गई है, लेकिन इसकी भी जानकारी खुले तौर पर पुलिस के अधिकारी नहीं दे रहे हैं। सोहराब की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसटीएफ की टीम सोहराब की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है और जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सोहराब के परिवार पर भी नजर रखी जा रही है। उसके करीबियों की सूची पुलिस ने तैयार कर ली है। जल्द ही उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- बर्मिंघम में इंग्लैंड को हरा टीम इंडिया ने रचा इतिहास : दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हराया