खेल

UP की बेटी का ओलंपिक में चयन, जूडो में लहराएंगी परचम  – Utkal Mail

महोबा, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की छात्रा लगन लक्षकार आगामी 2028 में संयुक्त राज्य अमेरिका के लांस एंजिल्स में होने वाले ओलम्पिक खेलों में भारतीय जूडो टीम से प्रतिनिधित्व करेगी। 

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के परफार्मेन्स डायरेक्टर यशपाल सोलंकी द्वारा दी गई। लगन लक्षकार को 57 किलो ग्राम वर्ग में जूडो के लिए चयनित किया गया है। उसने पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में हुयी राष्ट्रीय चेम्पियन शिप में गोल्ड मेडल जीत कर देश की टीम में अपनी जगह बनाई है। भारत सरकार द्वारा उसे इस हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने के लिए 25 मार्च को जार्जिया भेजा जा रहा है। बता दें कि खेल कूद के क्षेत्र में महोबा जिले का देश दुनिया में नाम रोशन करने वाली छात्रा लगन लक्ष्यकार यहांचरखारी क्षेत्र में रिवई गांव के स्थित पंडित दीन दयाल मॉडल स्कूल में इंटर मीडिएट (12वीं) की छात्रा है। 

इसके पहले उसने त्रिपुरा में आयोजित स्कूल गेम्स में आल इण्डिया स्तर पर तीसरी रेंक हासिल की थी, जिसके बाद उसे नेशनल खिलाया गया जिसमे क्वालीफाई करके उसने राष्ट्रीय टीम में मुकाम पाया है। सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुये लगन लक्षकार ने महज पांच वर्ष की उम्र से जूडो कराटे का कठिन अभ्यास किया है।इन दिनों वह स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भोपाल में प्रशिक्षण रत है।

यह भी पढ़ेः ‘India’s Got Latent’ show: रणबीर इलाहाबादिया समेत सात को महिला आयोग का नोटिस 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button