भारत

सायरन की आवाज, लोगों को ले जाते स्वास्थ्यकर्मी… हवाई हमलों से बचने के लिए मॉक-ड्रिल – Utkal Mail

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार के निर्देश पर उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती राज्यों में आज ‘आपरेशन शील्ड’ के तहत वायु हमलों से बचाव के लिए छद्म अभ्यास (मॉक ड्रिल) किए गए। केन्द्र शासित जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में अलग-अलग स्थानों में हुए इस अभ्यास में सिविल डिफेंस और विभिन्न सरकारी एजेंसियों ने जनभागीदारी के साथ हवाई हमले से बचाव के प्रदर्शन किए।

सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में अमर सिंह निवास में आयोजित इस मॉक ड्रिल में विभिन्न सरकारी और सिविल एजेंसियों ने भाग लिया। जम्मू में भी जिला प्रशासन ने आपातकालीन तैयारियों और सुरक्षा प्रशिक्षण के तहत इस ड्रिल का आयोजन किया गया। उधर राजस्थान में जयपुर में मॉक ड्रिल के दौरान घरों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों और वाहनों की लाइटें बंद कर नागरिकों ने इस प्रयास में विशेष सहयोग दिया।

हरियाणा में राज्यभर के 22 जिलों में आयोजित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में हवाई हमलों के दौरान आपातकालीन तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत बनाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इस बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने आपरेशन शील्ड के तहत यह ड्रिल किशनगढ़ और आईटी पार्क में आयोजित की। ड्रिल में सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों, होम गार्ड्स, स्थानीय अधिकारियों और एनसीसी एवं एनएसएस जैसे युवा संगठनों और कई गैर सरकारी संगठनों में भी भाग लिया। उधर गुजरात के जूनागढ़ शहर और केशोद क्षेत्र में भी ‘आपरेशन ब्लैकआउट’ के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : Miss World Winner 2025: मिस वर्ल्ड बनीं थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button