UPOA पेश करेगा National Youth Games के लिए दावेदारी, लखनऊ और गोरखपुर में आयोजित होंगे खेल – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: नेशनल यूथ गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश में कराने के लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ (यूपीओए) ने कमर कस ली है। आयोजन को कराये जाने के लिए यूपीओए जल्द ही भारतीय ओलंपिक संघ को प्रस्ताव भेजेगा। यह जानकारी यूपीओए के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय आज यूपीओए की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) की बैठक में लिया गया। नेशनल यूथ गेम्स में 15 खेलों के आयोजन आसानी से किये जा सकते हैं। इनमें अधिकांश प्रतियोगिताएं राजधानी और गोरखपुर में आयोजित की जा सकती हैं। इन खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर यहां मौजूद है। नेशनल यूथ गेम्स के पहला संस्करण वर्ष 2027 किये जाने की तैयारी है। अब तक इन खेलों के आयोजन यहां नहीं हो सके हैं।
महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय ने कहा कि आगामी नेशनल गेम्स से पहले यूपी के खिलाड़ियों की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए यूपी स्टेट गेम्स का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में उत्तर प्रदेश नेशनल गेम्स की मेज़बानी का दावा भी पेश करेगा जिसके लिए प्रदेश में आवश्यक आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं। शहर के निजी होटल में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता यूपीओए के चेयरमैन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की।
इस मौके पर उन्होंने भी नेशनल यूथ गेम्स के आयोजन को सहमति दी। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने कहा कि एकलव्य क्रीड़ा कोष से प्रदेश के खिलाड़ी आर्थिक सहायता पा सकते है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों तक पहुंचे, इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे।
इसके बाद चेयरमैन ब्रजेश पाठक ने एसोसिएशन को 51 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। इसके बाद यूपी रोइंग एसोसिएशन के संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी), यूपीओए के उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक (एमएलसी), एसोसिएट उपाध्यक्ष ओपी सिंह (पूर्व खेल मंत्री), एसोसिएट उपाध्यक्ष वीके सिंह (आईपीएस, एडीजी), यूपी जिम्नास्टिक एसोसिएशन से यूके मिश्रा और यूपीओए कोषाध्यक्ष डॉ.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने भी 51-51 हजार रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की।
बैठक में यूपीओए के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया और अभिजीत सरकार, पद्मश्री सुधा सिंह (ओलंपियन और एशियाड स्वर्ण पदक विजेता एथलीट), गुलाब चंद्र (अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट), उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी, उत्तर प्रदेश बाक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोहित पाण्डेय, उपाध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष जतिन वर्मा और सचिव यूजिन पाल, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के सचिव डॉ.रजत आदित्य दीक्षित और कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव जसपाल सिंह और यूपीओए के कार्यकारी सचिव अमित पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : IND vs ENG Score Day-4: लंच तक भारत का स्कोर 1 रन पर 2 विकेट, इंग्लैंड से अब 310 रन से पीछे भारत