प्रयागराज के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, शिव की भक्ती में डूबे श्रद्धालु – Utkal Mail

प्रयागराज। सावन मास के तीसरे सोमवार के मौके पर प्रयागराज के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर रहे हैं। श्रद्धालु लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते भी नजर आ रहे हैं। श्रावण का पवित्र महीना भगवान भोले शंकर का माना जाता है। इसलिए इस मास में भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। इस बार श्रावण मास में चार सोमवार पड़ रहे हैं। श्रावण मास को लेकर यमुना तट पर स्थित प्राचीन और पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
भगवान भोले के भक्त उन्हें जो वस्तुएं प्रिय हैं गंगाजल, बेलपत्र, दूध और शहद आदि से उनका अभिषेक कर रहे हैं। मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु वर्षों से आ रहे हैं। लोगों की ऐसी आस्था और विश्वास है कि यहां आने और पूजा अर्चना करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ब्रह्म मुहूर्त में सबसे पहले मंदिर के मुख्य पुजारी और व्यवस्थापक महंत श्री धरानंद ब्रह्मचारी ने भगवान भोले शंकर का श्रृंगार और अभिषेक किया। इसके बाद महा आरती की गई। महा आरती के बाद मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। सावन मास के तीसरे सोमवार के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज के शिवालयों में खास तैयारी की गई है। विश्व प्रसिद्ध प्राचीन और पौराणिक मनकामेश्वर महादेव मंदिर में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे और बैरीकेटिंग लगाई गयी है। सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ आर एफ एफ और एंटी सोबेटाज चेकिंग लगाई गई है। वहीं पूरे मंदिर परिसर की सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ेः काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की लगी लंबी कतार, बम-बम भोले के जयकारों से गुंजा शिवालय