यूपी के प्रयागराज में कांवड़ियों पर हुई पुष्पवर्षा, CM के निर्देश पर सावन के तीसरे सोमवार को आसमान से हुआ अभिनंदन – Utkal Mail

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा व निर्देश के क्रम में कांवड़ियों की आस्था के सम्मान में श्रावण मास के पावन अवसर पर सोमवार को पुष्प वर्षा हुई। यह पुष्प वर्षा प्रयागराज के पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार और जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने संगम क्षेत्र, बड़े हनुमान जी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, दशाश्वमेध घाट व अन्य घाटों पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा किया। इस दौरान कांवड़ियां और श्रद्धालु उत्साहित नजर आये।
सावन के तीसरे सोमवार को प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से बड़ी संख्या में कांवड़ियां गंगा जल लेकर काशी विश्वनाथ वाराणसी सहित अन्य प्रमुख शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए जाते हैं। परमहंस स्वामी प्रभाकर जी महराज का कहना है कि प्रयागराज के। दशाश्वमेध घाट पर जगत पिता ब्रह्मा जी सृष्टि की रचना से पहले विशाल यज्ञ किया था ऐसे में गंगा जल सबसे शुद्ध और सबसे स्वच्छ दशाश्वमेध घाट का है जिसके जल से भगवान शिव का सावन में अभिषेक करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़े : गंगा-यमुना का बढ़ा जलस्तर : प्रयागराज के नैनी में 114 सेंमी तो फाफामऊ में 71 सेंमी बढ़ा पानी, बाढ़ का खतरा मड़राया