स्पोर्ट्स कॉलेज के कपिल को मिली तिहरी सफलता, यूपी अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के कपिल सलौनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता (पूर्वी क्षेत्र सेलेक्शन टीम अंडर-19) में तिहरी सफलता अपने नाम की। कपिल ने बालक वर्ग के एकल, युगल और मिश्रित युगल में खिताबी जीत दर्ज की। वहीं गोरखपुर की आदित्या यादव ने दोहरी सफलता हासिल की। मिश्रित युगल और बालिका युगल में आदित्या ने शानदार जीत दर्ज की।
गोमती नगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन हॉल में रविवार को बालक एकल वर्ग के फाइनल में कपिल सलौनिया के सामने गोरखपुर के हुसैन अंसारी ने चुनौती पेश की, जिसे कपिल ने एक तरफा मुकाबले में आसानी से तोड़ दिया। कपिल ने सीधे दो गेम में हुसैन को 21-18, 21-11 से पराजित कर दिया। मिश्रित युगल में कपिल सलौनिया और गोरखपुर की आदित्या यादव ने रोमांचक मुकाबले में दिव्यांशी गौतम और सनरेख चैरसिया को 11-21, 21-16, 21-17 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। बालक युगल में अभिषेक कुशवाहा (गोरखपुर), कपिल सलोनिया (स्पोर्ट्स कालेज) ने देवांग तौमर (मुरादाबाद), संरेख चैरसिया (झांसी) को 21-17, 21-16 से हराया। इसके साथ ही कपिल ने तीसरे खिताब पर कब्जा करने में कामयाब रहे।
बालिका वर्ग के फाइनल में तरनजीत (मुरादाबाद) और दिव्यांशी गौतम (आगरा) के बीच जीत के लिए जोरदार संग्राम हुआ। आधे घंटे से अधिक चले मुकाबले के पहले गेम में दिव्यांशी ने 21-17 से जीत दर्ज की। अन्य दोनों गेम में तरनजीत ने नियंत्रित खेल दिखाया। बेहतरीन स्मेश, ड्राप और शानदार कोर्ट कवरेज के दम पर तरनजीत ने दिव्यांशी को 21-10, 21-11 से हराया। बालिका युगल वर्ग में आदित्या यादव (गोरखपुर), रिद्धिमा सिंह (मुरादाबाद) ने कीरत (गाजियाबाद), रूद्राक्षी राना (गाजियाबाद) को 21-9, 21-13 करारी शिकस्त दी। विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष, प्रसार भारतीय के चेयरमैन डॉ. नवनीत सहगल और संघ चेयरमैन विराज सागर दास ने एक लाख रुपये की ईनामी धनराशि, ट्रॉफी और पदक देकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संघ के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष, अरूण कक्कड़, जिला लखनऊ बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः लक्ष्य सेन के लिए खुशखबरी, उच्चतम न्यायालय ने खिलाड़ी के खिलाफ दायर की प्राथमिकी रद्द