धर्म

Jaya Ekadashi 2024: कब है जया एकादशी? इस दिन भूलकर भी न करें ये काम, जानें मुहूर्त और महत्व – Utkal Mail

Jaya Ekadashi Vrat 2024: सनातन धर्म में एकादशी व्रत का खास महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विधि-विधान से की जाती है। बता दें कि प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी आती है। एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में। माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। तो आईए जानते हैं शुभ मुहूर्त, महत्व, तिथि और पारण का समय।

शुभ मुहूर्त, तिथि और पारण का समय
हिंदू पंचांग के मुताबिक, एकादशी तिथि का आरंभ 19 फरवरी  सुबह 08 बजकर 49 मिनट से होगी और  इसका समापन 20 फरवरी को सुबह 09 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी को रखा जाएगा। इस व्रत का पारण का समय 21 फरवरी को सुबह 6 बजकर 55 मिनट से सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक रहेगा।

व्रत का महत्व
जया एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। कहा जाता है कि इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को भूत-प्रेत और भय आदि से भी छुटकारा मिलता है। 

इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

  • एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • एकादशी के दिन मांस, मंदिरा और नशीली चीजों से दूरी बनाकर रखना चाहिए।
  • एकादशी के दिन किसी को अपशब्द न कहें और न ही किसी से लड़ाई-झगड़ा करें। 
  • एकादशी व्रत के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए।
  • एकादशी के दिन तुलसी को स्पर्श करना और तोड़ना दोनों वर्जित होता है।
     
    (नोट: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। अमृत विचार इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है)

ये भी पढ़ें- मथुरा: राधा वल्लभ मंदिर के खिचड़ी महोत्सव में होते हैं श्यामाश्याम की निकुंज लीला के अनूठे दर्शन 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button