भारत

लखनऊ के चिकित्सकों को मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित  – Utkal Mail

Doctors from Lucknow honored : संजय गांधी पीजीआई के सुपरिटेंडिंग फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी को “लाइफ टाइम अचीवमेंट” अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मधुकर दीक्षित को क्लीनिकल एक्सीलेंस और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. भुनेश्वर दयाल मिश्र को यंग अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सोसाइटी ऑफ चार्टर्ड फिजियोथैरेपिस्ट की तरफ से दिया गया है।

दरअसल, मध्य प्रदेश स्थित उर्जांचल क्षेत्र सिंगरौली में ‘सोसाइटी ऑफ चार्टर्ड फिजियोथैरेपिस्ट’ का प्रथम महासम्मेलन ऊर्जांचल फिजियोकान – 2025 का आयोजन रविवार को हुआ था। जिसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तीन डॉक्टरों को सम्मानित किया गया है। 

इस महासम्मेलन के आयोजक सचिव डॉ. रेवती प्रसाद शाह ने बताया कि इस आयोजन में देशभर से लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और फिजियोथैरेपी विधा की नवीनतम प्रगति, उपलब्धियों और तकनीक पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें:- साजिश या शरारत : एक बार फिर राजधानी में ट्रेन पलटाने की कोशिश, Loco Pilot की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button