टेक्नोलॉजी

Boat ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्ट रिंग, आपके दिल से लेकर आपकी नींद पर रखेगी कड़ी नजर – Utkal Mail


आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद बोट ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग Boat Smart Ring भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। सिरेमिक डिजाइन के साथ आने वाली ये स्मार्ट रिंग आपकी डेली एक्टिविटी पर कड़ी नजर रखेगी। बता दें इससे पहले नॉइज ने अपनी पहली स्मार्ट रिंग नॉइज लूना रिंग को मार्केट में पेश किया था। बोट स्मार्ट रिंग हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और शरीर के तापमान को मॉनिटर करेगी। तो चलिए इसकी खूबियों और कीमत के बार में आपको बताते हैं। 

कीमत
बोट स्मार्ट रिंग 8,999 रुपये की कीमत के साथ आती है। बता दें स्मार्ट रिंग 28 अगस्त से Amazon.in और Flipkart पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी। ये स्मार्ट रिंग 17.40 मिमी, 19.15 मिमी और 20.85 मिमी के व्यास के साथ तीन साइज 7, 9 और 11 में आएगी।

खासियत
बोट स्मार्ट रिंग सभी जरूरी फीचर्स के साथ आती है। स्मार्ट रिंग में कई हेल्थ फीचर्स से लैस है। यह एक प्रीमियम सिरेमिक और मेटल डिजाइन को स्पोर्ट करता है। बोट स्मार्ट रिंग स्मार्ट टच कंट्रोल के साथ भी आती है। वहीं स्मार्ट रिंग में स्वाइप नेविगेशन फीचर है और यह सॉफ्ट टच कंट्रोल के साथ आती है। कंपनी ने यह भी बताया है कि स्मार्ट रिंग का इस्तेमाल करके यूजर्स म्यूजिक चला और रोक सकते हैं और ट्रैक बदल सकते हैं।

खूबियां
बोट रिंग की मदद से यूजर्स इमेज क्लिक कर सकते हैं और एप्लिकेशन नेविगेट कर सकते हैं। बोट स्मार्ट रिंग साथी बोट रिंग ऐप के साथ काम करती है। ऐप यूजर्स की हेल्थ के बारे में विस्तृत जानकारी देने का दावा करता है।

बता दें बोट स्मार्ट रिंग हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और शरीर के तापमान मॉनिटर से लैस है। इसकी मदद से नींद को भी ट्रैक किया जा सकता है और इसमें मेंसुरेशन साईकिल ट्रैकिंग फीचर भी है।

ये भी पढे़ं- OnePlus ने लॉन्च किया  Rain Water Touch स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button