खेल

IPL 2025: दर्शकों की विराट उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे कोहली, इशान और पैट कमिंस की गेंदबाजी ने RCB से छीनी जीत – Utkal Mail

लखनऊ,अमृत विचार: इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में दर्शक विराट कोहली की बड़ी पारी और उनकी टीम आरसीबी को जीतने की उम्मीद के साथ आए थे। किंतु कोहली और उनकी टीम दर्शकाें की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज इशान किशन और गेंदबाज पैट कमिंस की कसी गेंदबाजी ने आरसीबी से जीत छीन ली।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद से ज्यादा दर्शकों में विराट कोहली को लेकर उत्साह था। गुरुवार को कोहली की एक झलक पाने के लिए अभ्यास सत्र के दौरान ही बड़ी संख्या में समर्थक स्टेडियम के बाहर पहुंच गए थे। शुक्रवार को मैच शुरू होने के कई घंटे पहले स्टेडियम के बाहर आरसीबी और कोहली की जर्सियों ने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच गए। कोहली की एक झलक पाने के लिए लोग काफी संख्या में स्टेडियम के बाहर एकत्रित थे। आरसीबी की बस पहुंचते ही प्रसंशक कोहली-कोहली चिल्लाने लगे। कोहली के समर्थक बिहार और मध्यप्रदेश से लेकर आस्ट्रेलिया तक से आए थे। आस्ट्रेलिया के जैक ने भगवा रंग का कपड़ा पहन रखा था। उनको पूरा विश्वास था कि मैच में कोहली छा जाएंगे और आरसीबी की जीत होगी। बिहार से आए मंगेश शुक्ला और उनके साथियों ने बताया कि वे विराट के प्रशंसक है इसलिए यहां मैच देखने आए हैं।

किंतु कोहली और उनकी टीम आरसीबी समर्थकों की आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी। विराट कोहली 25 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के के साथ 43 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्हें हर्ष दुबे ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। कोहली के शोर के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के इसान किशन हीरो बनकर उभरे।उन्होंने 48 गेंदों पर 94 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आतिशी पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने चार ओवरों में केवल 28 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने आरसीबी के लिए सबसे बड़ी पारी (62 रन) खेलने वाले फिल शॉल्ट भी पवेलियन भेजा।

देखते ही देखते बिक गई टी-शर्ट

स्टेडियम के बाहर टी-शर्ट बेच रहे आशीष ने बताया कि विरोट कोहली और उनकी टीम आरसीबी के टी-शर्ट देखते ही देखते बिक गए। कुछ लोगों ने ही अन्य खिलाड़ियों और एसआरएच की टी-शर्ट खरीदी। पेंट से नाम लिखने वाली शांति ने बताया कि उनके पास भी अधिकतर लोग कोहली और आरसीबी का नाम लिखवाने पहुंचे।

बढ़ती गई भीड़ जिस मैच में विराट कोहली मैदान पर हो और वहां की दर्शक दीर्घा खाली पड़ी रहे, यह तो असंभव है। शुक्रवार को जब मैच शुरू हुआ तो तब भीड़ कम थी। लेकिन जैसे-जैसे स्कोर बोर्ड पर रन बढ़ रहे थे, स्टेडियम में दर्शकों की संख्या भी बढ़ रही थी। देखते ही लोअर ब्लाक के साथ ही अपर ब्लाक भी भरना शुरू हो गया। बेंगलुरू में खराब मौसम के कारण यह मैच यहां पर जब मैच शिफ्ट हुआ तो यहां पर भीड़ जुटने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन विराट को देखने की चाहत में आठ बजे तक स्टेडियम खासा भर गया।

खूब थिरके दर्शक

चौके-छक्के पड़ने पर थिरकती चीयर लीडर्स का डांस और मैच के बीच-बीच में हजारों वॉट केस्पीकर पर बजते फिल्मी नगमों पर दर्शक रोमांचित हुए। तूने मारी एंट्रिया दिल में बजी घंटिया गाना जब बजा तब पर दर्शक अपनी सीट से उठकर खड़े हो गए और खूब थिरके। यूपी वाला ठुमका लगाऊं के बाद तेरा करू दिन गिन-गिन कर इंतजार जैसे गानों पर दर्शक जमकर नाचे।

यह भी पढ़ेः ‘कोई जबरदस्ती संन्यास नहीं…’, रोहित और विराट को लेकर बोले कोच गौतम, कहा- उनकी मौजूदगी चुनौती पर दूसरो के लिए मौका है


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button