खेल

क्या भारत आज इंग्लैंड को हरा कर सीरीज पर जमाएगा कब्जा? ये 11 खिलाड़ी इंग्लैंड को करेंगे चित; रच डालेंगे नया कीर्तिमान – Utkal Mail

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें आज टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलेंगी। भारतीय महिला टीम ने पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल कर पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। यदि भारत यह सीरीज इंग्लैंड की धरती पर जीत लेता है, तो यह 19 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टी20 सीरीज जीत होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, और श्री चरणी।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

एमी जोन्स (विकेटकीपर), डैनी व्याट, सोफिया डंकले, टैमी ब्यूमोंट, नताली साइवर (कप्तान), एलिस कैप्सी, एमिली अर्लट, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, सोफी एक्लेस्टोन, और लॉरेन फाइलर।

इंग्लैंड में इतिहास रचने का मौका

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड में यह सीरीज जीतना बेहद खास होगा। भारत ने 2006 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है। 2006 में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में केवल एक टी20 मैच खेला था, जिसे जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। तब से अब तक दोनों देशों के बीच छह टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें भारत का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है। इनमें से तीन सीरीज इंग्लैंड में और तीन भारत में खेली गईं, लेकिन पिछले 19 सालों में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है।

अब इंग्लैंड में चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने पहले दो मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है। यदि भारत आज तीसरा मैच भी जीत लेता है, तो 19 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत का स्वाद चखेगा। और अगर भारत बचे हुए दोनों मैच भी जीत लेता है, तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड का क्लीन स्वीप कर नया इतिहास रचेगी।

यह भी पढ़ेः UP में ‘कच्चे आम’ पर शुरू हुई सियासी जंग, अखिलेश ने CM योगी पर कसा तंज…. केशव मौर्य ने दिया करारा जवाब


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button