Delhi News: आनंद विहार में झोपड़ी में आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत – Utkal Mail

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एजीसीआर एन्क्लेव के पास एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर तीन लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को इस घटना के संबंध में सोमवार रात दो बजकर 22 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद दमकल के तीन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि आग पर रात दो बजकर 50 मिनट पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन सेवा के अधिकारी फिरोज ने रात तीन बजकर 10 मिनट पर झोपड़ी के अंदर से तीन लोगों के जले हुए शव बरामद किए जाने की पुष्टि की। डीएफएस के अनुसार, मृतकों की पहचान जग्गी कुमार (34), श्याम सिंह (36) और जितेंद्र कुमार (35) के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के निवासी थे।
यह भी पढ़ें:-दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में नौकरी के झांसे में फंसे 283 भारतीयों को मिली बड़ी राहत, दूतावास ने कराई वतन वापसी