America: क्रिसमस की पूर्व संध्य पर कोलोराडो के मॉल में गोलीबारी, एक की मौत… तीन घायल – Utkal Mail
कोलोराडो। अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। कोलोराडो स्प्रिंग्स पुलिस विभाग (सीएसपीडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक्स पर एक बयान में कहा, “रविवार शाम करीब 04:34 बजे व्यक्तिगत विकास की व्यापक प्रणाली (सीएसपीडी) को सिटाडेल मॉल में गोलीबारी की सूचना मिली।
At 4:34 pm on Sunday, December 24, 2023, CSPD received a call for service for shots fired at the Citadel Mall. Officers responded and determined that a fight had broken out between two groups of people. One adult male was found deceased in the mall from a gunshot wound.
— Colorado Springs Police Department (@CSPDPIO) December 25, 2023
इसमें एक वयस्क पुरुष मृत पाया गया और तीन अन्य लोग घायल हो गए।” पुलिस ने कहा,“प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक गोली लगी थी। इस घटना के बाद मॉल को खाली कराकर बंद कर दिया गया है।” अधिकारियों ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनकी संलिप्तता निर्धारित करने के लिए काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- सनस्क्रीन का संक्षिप्त इतिहास, त्वचा को तर रखने से लेकर कैंसर से बचाने तक