बिज़नेस

पूरे पाकिस्तान की GDP से बड़ी है भारत के इस अरबपति की कंपनी, उद्योगपति हर्ष गोयंका ने खोली पाक की खोखली जवाबी  – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः पहलगाम हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। हालांकि, अब सीजफायर के बाद सीमा पर तनाव में कमी आई है। इस बीच, उद्योगपति हर्ष गोयंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान की जीडीपी का एक आंकड़ा साझा कर उसकी आर्थिक स्थिति उजागर की। उन्होंने बताया कि एक भारतीय कंपनी का मूल्यांकन पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था से भी कहीं अधिक है।

हर्ष गोयंका ने अडानी ग्रुप की एक कंपनी की तुलना पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से की और इसके आंकड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए। उन्होंने लिखा कि केवल एक भारतीय कंपनी ही उस देश की पूरी अर्थव्यवस्था से बड़ी है, फिर भी वह भारत से लड़ाई की बात करता है।

अडानी से पाकिस्तान जीडीपी की तुलना

इसके साथ ही, हर्ष गोयंका ने तंज कसते हुए विराट कोहली बनाम गली का क्रिकेटर, शाहरुख खान बनाम यूट्यूबर और इसरो बनाम पतंग की तुलना करते हुए कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की हैं।

इसमें उन्होंने लिखा है- 

मार्केट कैपिटलाइजेशन- अडानी ग्रुप का मूल्यांकन 161 अरब डॉलर है, जबकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 50 अरब डॉलर की है, यानी अडानी ग्रुप उससे लगभग तीन गुना बड़ा है।

रैन्यूबल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर- अडानी ग्रुप 10.9 गीगावाट की क्षमता रैन्यूबल एनर्जी का संचालन कर रहा है, जबकि पाकिस्तान की क्षमता 9-10 गीगावाट है। अडानी के ऊर्जा मिश्रण में सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा शामिल हैं, वहीं पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर हाइब्रिड ऊर्जा की कमी है।

ग्रीन हाइड्रोजन- अडानी ग्रुप की ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व की बड़ी महत्वाकांक्षा है, जबकि पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय पहल नहीं की है।

बंदरगाह का संचालन- अडानी समूह इस समय 15 बंदरगाहों का संचालन करता है, जिनकी कुल क्षमता 6270 लाख मीट्रिक टन की है, जबकि पाकिस्तान के पास केवल 3 बंदरगाह हैं, जिनकी क्षमता मात्र 185 मीट्रिक टन है।

तुर्की पर भी गोयंका का ट्वीट

हर्ष गोयंका के भारत की औद्योगिक प्रगति पर किए गए ट्वीट को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं। समर्थक इसे भारत की आर्थिक शक्ति का प्रतीक मान रहे हैं, जबकि आलोचकों का कहना है कि इस तरह की कॉर्पोरेट तुलना से भूराजनीतिक तनाव और बढ़ सकता है।

यह पहली बार नहीं है जब हर्ष गोयंका ने ऐसा ट्वीट किया हो। इससे पहले उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर युद्ध में पाकिस्तान भारत से हार जाता है, तो उसे भारतीय भोजन, नौकरियां और मनोरंजन मिलेगा। इसके अलावा, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने के कारण हर्ष गोयंका ने तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार की भी लोगों से अपील की थी।

यह भी पढ़ेः युद्धपोत को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों को किया जाए गिरफ्तार: उत्तर कोरिया 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button