Redmi के धमाकेदार नए स्मार्टफोन की तस्वीरें हुईं लीक, जाने फ़ोन में क्या होंगे फीचर्स और कब तक होगा लॉन्च – Utkal Mail
चीनी स्मार्टफोन निर्माता रेडमी जल्द ही अपनी Redmi K70 सीरीज लॉन्च कर सकती है, इस सीरीज में रेडमी K70 और K70 प्रो मॉडल शामिल होंगे। फ़ोन के लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। Redmi K70 और K70 Pro की नई फोटो Weibo पर नजर आई है। ये नई फोटो काफी हद तक पहले नजर आई फोटो की तरह Redmi K70 सीरीज के रियर डिजाइन को दिखाती हैं। आधिकारिक तौर पर कंपनी ने फ़ोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं फ़ोन से जुड़ी सभी अनुमानित फीचर्स के बारे में।
ये भी पढ़े – Realme के अपकमिंग धमाकेदार स्मार्टफोन की कीमत और प्रोसेसर की डिटेल्स हुई लीक, जल्द होगा लॉन्च

Redmi K70 सीरीज: डिज़ाइन
लीक के अनुसार, Redmi K70, K70 Pro और K70e का डिजाइन एक जैसा होगा। Redmi K70 व्हाइट कलर में देखा गया है। रेडमी K70 के हाल ही में लीक हुई एक तस्वीर से पता चलता है कि हैंडसेट के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और इसे मैटेलिक फ्रेम में पेश किया जाएगा। डिवाइस के ऊपरी किनारे पर एक माइक्रोफोन, एक आईआर ब्लास्टर और एक स्पीकर ग्रिल है। नीचे की तरफ, इसमें एक स्पीकर ग्रिल, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक माइक्रोफोन और एक सिम स्लॉट है।
ये भी पढ़े – Lava के इस धमाकेदार 5G फ़ोन की सेल हुई शुरू, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

Redmi K70 सीरीज: फीचर्स
Redmi K70 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा, जबकि Redmi K70 Pro और Redmi K70e में 2K रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होने की उम्मीद है। Redmi K70 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और K70 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होंगे। दूसरी ओर Redmi K70e को Dimensity 8300 चिपसेट से लैस किया जाएगा। Redmi K70 लाइनअप HyperOS आधारित एंड्रॉइड 14 से लैस है। K70 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि प्रो वेरिएंट में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,120mAh की बैटरी होगी। दूसरी ओर K70e में 90W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है। फोटो में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा वाले Redmi K70 Pro का ब्लैक वेरिएंट नजर आया है। बाते करें इस फ़ोन ले लांच होने की तो K70 सीरीज के नवंबर के आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद है।