IND vs AUS 3rd Test : गाबा टेस्ट में बारिश का फिर खलल, भारतीय टीम के 4 विकेट गिरे – Utkal Mail

ब्रिसबेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में टेस्ट का आज तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़े।जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी जारी है। भारत का स्कोर 48 रन है और उसके 4 विकेट गिरे हैं। फिलहाल बारिश के चलते खेल रुका हुआ है।
भारत के चार विकेट पर 48 रन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक पहली पारी में चार विकेट पर 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे जिससे भारत अब भी 397 रन पीछे है। चाय के समय लोकेश राहुल 30 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने अभी खाता नहीं खोला है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें : मुंबई ने MP को पांच विकेट से हराकर जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब