भारत

अमिताभ बच्चन ने की कानूनी कार्रवाई की मांग, अभिनेत्री रश्मिका काट-छांट करके बनाए गए वीडियो से आहत  – Utkal Mail


मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने खुद के काट-छांट करके बनाए गए वीडियो (डीपफेक वीडियो) के वायरल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि यह ‘बहुत डरावना’ है कि तकनीकी का दुरुपयोग किया जा रहा है, फिल्म ‘गुडबॉय’ में मंदाना के सह कलाकार अमिताभ बच्चन ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपालों और राज्य सरकारों से कहा- आत्मावलोकन करने की जरूरत

‘डीपफेक’ एक डिजिटल विधि है जिसके तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता किसी व्यक्ति की छवि को किसी दूसरे व्यक्ति की छवि से आसानी से बदल सकता है। तथ्य की जांच करने वाले एक व्यक्ति ने ब्रिटिश-भारतीय सोशल मीडिया हस्ती जारा पटेल के मूल वीडियो के साथ ‘डीपफेक वीडियो’ क्लिप को पोस्ट किया और उन्होंने भारत में ‘डीपफेक’ से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचे की तत्काल आवश्यकता की मांग की।

बच्चन इस पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले व्यक्ति थे। बच्चन ने कहा, ‘‘हां यह कानून (कार्रवाई के लिहाज से) मजबूत मामला है।’’ मंदाना ने इंस्टाग्राम के माध्यम से भी अपनी चिंता व्यक्त की।

मंदाना ने कहा कि वह वीडियो देखकर ‘वास्तव में आहत’ हुईं, जिसमें एक लिफ्ट के अंदर कसरत करने के दौरान पहनी जाने वाली काले रंग की परिधान (वनसी) में एक महिला को दिखाया गया है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करके इस महिला के चेहरे में छेड़छाड़ करके इस तरह बनाया गया है कि वह मंदाना की तरह दिखे।

ये भी पढ़ें – इस दिवाली जम्मू में घरों को रोशन करेंगी कैदियों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button