IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के कप्तान ने मैच से पहले दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- 'अब बहुत हुआ विराट, रोहित और अश्विन की गैरमौजूदगी से…' – Utkal Mail

लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज, 20 जून से लीड्स में शुरू हो रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति पर चल रही चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले स्टोक्स ने स्पष्ट किया कि इन तीन दिग्गजों के संन्यास के बावजूद भारत के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा।
स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड की टीम भारतीय युवा टीम को हल्के में नहीं लेगी। भले ही कोहली, रोहित और अश्विन अब टेस्ट फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन भारत की युवा टीम भी किसी से कम नहीं है।
भारत के खिलाफ खेलना आसान नहीं
पहले टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स ने कहा, “इस सीरीज को लेकर बहुत चर्चा है कि विराट, रोहित और अश्विन के न होने से इंग्लैंड सीरीज को आसानी से जीत जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भारत के खिलाफ खेलना आसान हो गया है। भारतीय क्रिकेट में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।”
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी।
स्टोक्स ने कहा कि जब इतने बड़े अनुभवी खिलाड़ी एक के बाद एक संन्यास लेते हैं, तो कोई भी टीम कमजोर लग सकती है, लेकिन भारत का मामला अलग है क्योंकि वहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “भले ही विराट, रोहित और अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी भी हमारे लिए उतने ही चुनौतीपूर्ण होंगे। भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमने आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताया है, इसलिए हमें उनकी क्षमता का अंदाजा है।”
जसप्रीत बुमराह को बताया बड़ा खतरा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बताया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम सिर्फ बुमराह पर ध्यान केंद्रित नहीं करेगी। स्टोक्स ने कहा, “बुमराह हर पिच पर विकेट ले सकते हैं और अपनी टीम के लिए असरदार हैं। लेकिन क्रिकेट सिर्फ एक खिलाड़ी का खेल नहीं, बल्कि 11 खिलाड़ियों का खेल है। हम सिर्फ एक खिलाड़ी को निशाना नहीं बना रहे। भारतीय टीम के सभी गेंदबाजों के खिलाफ खेलना उतना ही चुनौतीपूर्ण होगा।”