इटली में विस्फोट से ढही इमारत, 12 लोग घायल…चार की हालत गंभीर – Utkal Mail
रोम। इटली के लाजियो क्षेत्र में एक प्रवासी स्वागत केंद्र में विस्फोट और उसके बाद इमारत के ढहने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं। इतालवी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। कथित गैस रिसाव शुक्रवार देर रात को हुआ।
एडनक्रोनोस समाचार एजेंसी ने बताया कि सभी घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। प्रवासी स्वागत केंद्र की मेजबानी करने वाले सैन लोरेंजो नुओवो शहर के मेयर मास्सिमो बाम्बिनी ने एडनक्रोनोस को बताया,“वहां एक विस्फोट हुआ था।
संभवतः गैस रिसाव के कारण। जो हुआ उसका सटीक कारण जांच से निर्धारित किया जाएगा।” समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विस्फोट के समय नाबालिगों सहित कुल मिलाकर लगभग 30 लोग इमारत के अंदर थे लेकिन घटनास्थल पर काम कर रहे अग्निशामकों ने मलबे के नीचे अन्य लोगों की मौजूदगी से इनकार किया है।
ये भी पढ़ें:- गाजा में कोई भी सुरक्षित नहीं, स्वास्थ्य प्रणाली ‘अपने घुटनों पर’ : Tedros Ghebreyesus