आज मथुरा जाएंगे पीएम मोदी, कृष्ण जन्मभूमि में दर्शन-पूजन करने वाले होंगे पहले प्रधानमंत्री – Utkal Mail
मथुरा। कृष्ण नगरी मथुरा में इन दिनों ब्रज रज उत्सव चल रहा है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा मथुरा में आयोजित ‘ब्रजरज उत्सव’ के दौरान कृष्ण भक्त मीराबाई की 525 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के 23 नवंबर को कान्हा की नगरी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी करीब चार घंटे के दौरे पर मथुरा पहुंचेगें. पीएम मोदी मथुरा पहुंचने के बाद सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने जाएंगे।
संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं। उनकी 525वीं जयंती पर मथुरा में ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन हो रहा है। आज शाम करीब 4:30 बजे मुझे भी इससे जुड़े…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2023
आजादी के बाद से अब तक किसी प्रधानमंत्री की यह पहली ऐसी मथुरा यात्रा है जिसमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर दर्शन करने का कार्यक्रम है। पीएम मोदी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के बाद रेलवे मैदान पहुंचकर भक्त मीराबाई जन्मोत्सव में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- मथुरा में संत मीराबाई जन्मोत्सव’ में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी होंगे शामिल