IND vs ENG: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में चार बड़े बदलाव, कप्तान स्टोक्स बाहर – Utkal Mail

भारत बनाम इंग्लैंड प्लेइंग 11: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में शुरू होगा। इस महत्वपूर्ण मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी है। हैरानी की बात यह है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही, इंग्लैंड ने अपनी टीम में चार बड़े बदलाव किए हैं।
बेन स्टोक्स चोट के कारण बाहर, ओली पोप संभालेंगे कप्तानी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा की है। कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। चौथे टेस्ट के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी। उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप को कप्तानी सौंपी गई है। पोप इससे पहले चार टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, हालांकि उनका कप्तानी का अनुभव सीमित है। स्टोक्स का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके अलावा, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स भी अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
भारत के पास सीरीज बराबर करने का अवसर
अब तक इस सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से दो में इंग्लैंड ने जीत हासिल की, जबकि एक मैच भारत के नाम रहा। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। ऐसे में भारत के पास सीरीज जीतने का मौका तो नहीं बचा है, लेकिन अंतिम टेस्ट जीतकर वह सीरीज को बराबरी पर ला सकता है। अगर भारत यह मैच जीतता है, तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। लेकिन अगर इंग्लैंड ने जीत हासिल की या मैच ड्रॉ रहा, तो भारत को सीरीज हार का सामना करना पड़ेगा। भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा 31 जुलाई को टॉस के समय करेगी।
इंग्लैंड की अंतिम टेस्ट के लिए प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर! जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट से हुए बाहर, यह है वजह