Nafe Singh Rathi Murder Case: पूर्व विधायक समेत 7 लोगों पर FIR, हमलावरों का सामने आया CCTV फुटेज – Utkal Mail
चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के एक कार्यकर्ता की रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी एसयूवी पर अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या कर दी गई। इस बीच बहादुरगढ़ पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस सनसनीखेज वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। CCTV में दिख रहा है कि कैसे वारदात को अंजाम देने से पहले हमलावर काफी देर तक कार में सवार होकर राठी के आने का इंतजार करते रहे।इस हमले में राठी द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए तीन निजी बंदूकधारी भी घायल हो गए। लोकसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले हुए इस हमले पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में कानून-व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया।
Nafe Singh Rathi Murder Case: पूर्व विधायक समेत 7 लोगों पर FIR, हमलावरों का सामने आया CCTV फुटेज pic.twitter.com/w88dJmY1Yb
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 26, 2024
इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया कि राठी और उनके साथ रहे एक पार्टी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि राठी द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए तीन निजी बंदूकधारी भी इस हमले में घायल हो गए। चौटाला ने कहा, “राठी को पुलिस की कोई सुरक्षा नहीं दी गई थी।” बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक राठी (70) एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में जा रहे थे, रास्ते में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में कार सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया। चौटाला ने कहा, ”राठी पर गोलियों की बौछार की गई।”
पुलिस ने राठी पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। चौटाला ने सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की।
उन्होंने कहा, ‘‘दो बार के विधायक एवं हमारी प्रदेश इकाई के प्रमुख राठी को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री को लिखित अभ्यावेदन दिया गया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी गयी होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।’’ उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और आज यह फिर साबित हो गया है। राज्य की विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी इस घटना को लेकर मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “हरियाणा में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर बेहद दुखद है। यह घटना राज्य की कानून-व्यवस्था को दर्शाती है…आज राज्य में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।” आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि ‘‘हरियाणा में कानून का राज खत्म हो गया है और जंगलराज कायम है। आज हरियाणा में कोई भी सुरक्षित नहीं है।’’
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज ‘भारत टेक्स-2024’ का करेंगे उद्घाटन, 100 से अधिक देश इवेंट में लेंगे हिस्सा