Mukesh Ambani Death Threat: मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी, ई-मेल पर मांगे 20 करोड़ रुपये – Utkal Mail
Mukesh Ambani Death Threat मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। मुकेश को 27 अक्टूबर को एक ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली जिसमें 20 करोड़ रुपये न देने पर गोली मारने की धमकी दी गई।
HIGHLIGHTS
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मिली धमकी।
- 20 करोड़ रुपये न देने पर गोली मारने का मिला ई-मेल।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले का पता लगने पर मुंबई के गामदेवी थाने में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्दी ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।
पिछले साल भी मिली थी धमकी
मुकेश अंबानी को पिछले साल भी जान से मारने की धमकी मिली थी। तब दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि वो अस्पताल को उड़ा देगा और मुकेश, नीता अंबानी और दोनों बेटों की भी जान लेगा।
आरोपी ने इसी के साथा अंबानी के घर एंटीलिटा को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
घर से पास मिली थी विस्फोटकों से भरी कार
2021 में भी मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार मिली थी, जिसके बाद सनसनी फैल गई थी। अंबानी के घर एंटीलिया के पास कार मिलने के बाद उनकी जान को खतरा बताया गया था। कार से पुलिस को 20 जिलेटिन की छड़ें और एक पत्र मिला था, जिसमें अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी।
इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।