50MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ Redmi 13C भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत स्पेसिफिकेशन – Utkal Mail
Redmi 13C Specification – Redmi कंपनी ने दमदार फीचर्स के साथ भारत में C सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जो की 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। आज Redmi ने जिस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है उसका नाम Redmi 13C है।
आपको आपके जानकारी के लिए बता दे की Redmi 13C स्मार्टफोन Redmi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होने वाला है। Redmi के इस स्मार्टफोन पर हमें 50MP कैमरा के साथ कई दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलता है। तो चलिए Redmi 13C स्मार्टफोन के दमदार स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।
यह भी पढ़े – 108MP कैमरा 6000mAh बैटरी के साथ Honor X7b हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन
Redmi 13C की कीमत
Redmi 13C स्मार्टफोन के बारे में बताएं तो यह स्मार्टफोन Redmi का बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। अगर Redmi 13C स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बताएं तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM 128GB स्टोरेज की कीमत ₹9,999 है और 6GB RAM 128GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹11,499 है और वहीं यदि इस स्मार्टफोन के 8GB RAM 128GB स्टोरेज की कीमत ₹13,499 है।

Redmi 13C की डिस्प्ले
Redmi 13C स्मार्टफोन पर हमें दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है। अगर Redmi 13C स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो हमें 6.74″ HD+ Display देखने को मिलता है। जो की 90Hz के Refresh Rate के साथ आता है।
Redmi 13C स्मार्टफोन की दमदार स्पेसिफिकेशन
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन पर हमें काफी दमदार प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। Redmi के इस स्मार्टफोन के Performance की बात करें तो हमें इस फोन पर काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। अगर प्रोसेसर की बात करें तो Redmi 13C पर हमें MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो की Mali-G57 MP2 GPU के साथ आता है।
यह भी पढ़े – 32MP सेल्फी कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ Tecno Spark 20 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन
Redmi 13C स्मार्टफोन की जबरदस्त कैमरा
Redmi 13C स्मार्टफोन के Camera की बात करें तो Redmi के इस फोन पर हमें Photography के लिए Triple Camera का सेटअप देखने को मिलता है। अगर Redmi 13C 5G स्मार्टफोन के बैक कैमरा सेटअप की बात करें तो हमें इस फोन के पीछे 50MP का प्राइमरी कैमरा 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा देखने को मिलता है। अब अगर Redmi 13C के फ्रंट कैमरा की बात करें तो हमें 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।


Redmi 13C की बैटरी
Redmi 13C स्मार्टफोन को भारत में 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, Redmi 13C स्मार्टफोन पर हमें रेडमी के तरफ से 5000mAh के बड़े बैटरी के साथ 18 Watt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। अगर Redmi के इस फोन के चार्जिंग पोर्ट की बात करें तो हमें Redmi 13C स्मार्टफोन पर Type C चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है।