भारत

लोकप्रिय अरुणाचली व्लॉगर 'पूकूमोन' की चौथी मंजिल से गिरकर मौत – Utkal Mail

ईटानगर। डिजिटल दुनिया में ‘पूकूमोन’ के नाम से मशहूर अरुणाचल प्रदेश की व्लॉगर रूपची टाकू की बृहस्पतिवार शाम मौत हो गई। वह 26 साल की थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वह अपने किराए के घर की चौथी मंजिल से गिर गई थीं, जिसके कारण उनकी मौत हुई।  ईटानगर के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि टाकू को आरके मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 196 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और उपनिरीक्षक इन्या तातो को इस मामले की विस्तृत जांच करने का जिम्मा सौंपा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “इस मामले में किसी तरह की गड़बड़ी होने का संदेह नहीं है और मामला आकस्मिक मौत का प्रतीत हो रहा है।” 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि टाकू दृष्टिबाधित थीं और चश्मे की मदद से देखती थीं। संभवतः वह दुर्घटनावश बालकनी से गिर गईं। सोशल मीडिया मंच ‘यूट्यूब’ पर ‘पूकूमोन’ चैनल पर प्रसारित अपनी खास सामग्री के लिए पहचानी जाने वाली टाकू ने विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश और अन्य स्थानों के युवाओं के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की हुई थी।  

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में अरेस्ट किये गए इंटरस्टेट आर्म्स स्मगलर, ऑन डिमांड सप्लाई करते थे मनपसंद हथियार


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button