जनजातीय गौरव दिवस: जमुई पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार ने किया स्वागत, कहा- अब कहीं नहीं जाएंगे – Utkal Mail

जमुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार के जमुई पहुंचे जहां सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब कहीं नहीं जाएंगे, बस एनडीए में ही रहेंगे। बता दें कि यह भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है। पीएम मोदी इस मौके 6,640 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का अनावरण किया।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज बहुत ही पवित्र दिन है। आज कार्तिक पूर्णिमा है, देव दीपावली है और आज गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व भी है। मैं सभी देशवासियों को इन पर्वों की बधाई देता हूं। आज का दिन हर देशवासी के लिए एक और वजह से ऐतिहासिक है। आज भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती है। राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस है। मैं सभी देशवासियों को और खासतौर पर अपने आदिवासी भाई-बहनों को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई देता हूं।”
यह भी पढ़ें:-IAS Promotion: UP के 115 IAS अधिकारियों के नए साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, जानिए कब जारी होगी लिस्ट