खेल

पाक पर फतह पहले, मैच बाद में देख लेंगे, विराट शो देखने पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों ने कहा   – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार। पाक में पनप रहे आतंकवादियों और वहां के हुक्मरानों के मंसूबो को हरहाल में रौंदना जरूरी है… इसके साथ ही निहत्थे और मासूमों की हत्या करने के साथ आतंकवाद को पनाह देने वाले अपनी बहादुरी को साबित करने में लगे है। इसके लिए सबसे पहले आंतक का पर्याय बन चुके पाक को सबक सिखाना बेहद जरूरी हो गया। उसके लिए हम सभी एकजुट है। यह कहना था उन क्रिकेट प्रमियों का जो बीते गुरुवार को दिन-रात सफर कर इकाना में होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। 

शुक्रवार को यहां पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाना था। यहां आने पर जब क्रिकेट प्रेमियों को पता चला कि भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मैच को रद्द कर दिया गया है, तो कुछ देर के लिए उन्हें अफसोस जरूर हुआ। कोहली का विराट शो देखने पहुंचे कई क्रिकेट प्रेमियों मैच रद्द होने से यह सपना अधूरा रह गया। लेकिन सभी ने एक स्वर में पहले देश है, मैच बाद में भी देख लेंगे। उरी के बाद पहलगाम में हमारे पर्यटकों की हत्या कर आतंकवादियों ने अपनी कायरता का एक उदाहरण पेश किया है। क्रिकेट प्रेमियों से जब बात की गई तो उन्होंने देश को पहली प्राथमिकता दी।

कल रात को ट्रेन से सफर कर यहां पहुंचे। विराट की आतिशी बल्लेबाजी देखने के लिए हम यहां आये थे। लेकिन यहां आकर पता चला कि भारत-पाक तनाव को देखते हुए मैच रद्द किया गया। मैच तो फिर देख लेंगे, लेकिन पहले सुरक्षा। इस बार पाक को सबक सिखाना जरूरी हो गया था। इस बार भारत के जवाब से आगे ऐसा कदम नहीं उठायेंगे।
विवेक

मैच तो होते रहे हैं, होते रहेंगे। लेकिन देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। आपात परिस्थितियों को देखते हुए जो फैसला लिया गया है, हम उसके साथ है। मैच की चिंता नहीं है। देश के मामले में यहां सभी लोग एक जुट हैं। विराट को इस वर्ष नहीं तो अगले आईपीएल में खेलते हुए देखे लेंगे।

सिर्फ मैं ही नहीं मेरे साथ कई लोग यहां पर इस मैच को देखने आये थे। विराट का कोई भी मुकाबला मैने मिस नहीं किया है। लेकिन जब देश की बात आती है तो मनोरंजन फिर कर लेंगे। हम सब इस समय भारतीय सेना का सपोर्ट करते हैं। पाक के नापाक इरादों का जिस तरह से सेना ने जवाब दिया है, वह जरूरी हो गया था।

नेशन फर्स्ट, बाकी सब बाद में…..

वाराणसी से विराट के सपोर्ट में इकाना पहुंचे अभिषेक,यशोदा उपाध्याय, त्रिशा और सागर को मैच के रद्द होने का जब पता चला तो उन्हें काफी अफसोस हुआ। वे अब यहां पर विराट कोहली की आतिशी पारी को खेलते हुए नहीं देख सकेंगे। लेकिन आपात स्थितियों के चलते मैच रद्द होने के बाबत उन लोगो ने कहा कि पहले देश, बाकी सब बाद में। देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। हम सभी देशवासी भारत सरकार के साथ है। हम लोग आज यहां पर लखनऊ की एतिहासिक इमारतें को देख फिर लौट जायेंगे। कभी इकाना में फिर मैच हुआ तो उसे देखने जरूर आयेंगे।

देश की सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं…

मध्य प्रदेश से मैच देखने अंकित सिंह और मनोज सिंह दोनों इकाना स्टेडियम पहुंचे। दोनों को आपात परिस्थितियों के कारण मैच के रद्द होने का पता चला तो, उन्होंने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा पहली प्राथमिकता। देश रहेगा तो आईपीएल जैसे आयोजन होते रहेंगे। पाकिस्तान के मंसूबो को कड़ी कार्रवाई के जरिए जमीदोंज करना जरुरी हो गया है।

ये भी पढ़े : World Bank President अजय बंगा ने CM योगी से की मुलाकात, विकास कार्यों की सराहना की


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button