लखीमपुर खीरी: ट्रेन से कटकर साइकिल सवार की मौत परिवार में मचा कोहराम – Utkal Mail

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार: पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र के गांव छोटी उमरिया खुर्द के निकट नहर पुल के पास साइकिल से रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव की पहचान गांव के ही वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
बताते हैं कि गांव छोटी उमरिया के निकट बड़ी नहर पुल के पास एक युवक साइकिल से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच ट्रेन आ गई। इससे उसकी कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी शव की पहचान छोटी उमरिया खुर्द निवासी वीरेंद्र कुमार (32) के रूप में हुई।
उसकी साइकिल रेलवे ट्रैक और पुल के बीच फंसी थी। सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता जसकरन ने बताया कि पुत्र वीरेंद्र कुमार सुबह करीब 9 बजे घर से साइकिल लेकर गया था। सुबह करीब 11:30 बजे सूचना मिली की एक क्षतविक्षत शव नहर के पास रेलवे लाइन पुल के पास पड़ा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: परिजनों ने शव का रोका अंतिम संस्कार, मचा हड़कंप